TRP डेस्क : उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने पहली बार आज मंत्रिमंडल के साथ बैठक की। इस बैठक में छह प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई। लेकिन इनमें सबसे प्रमुख विषय रहा “यूनिफॉर्म सिविल कोड” अर्थात “समान नागरिक संहिता”। आज मंत्रिमंडल की बैठक में उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया है।

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “आज नई सरकार का गठन होने के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई है। 12 फरवरी 2022 को हमने जनता के समक्ष संकल्प लिया था कि हमारी सरकार का गठन होने पर हम यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आएंगे। आज हमने तय किया है कि हम इसे जल्द ही लागू करेंगे। इसके लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जाएगी। वह कमेटी इस कानून का एक ड्राफ्ट तैयार करेगी। जिसके बाद सरकार के द्वारा उसे लागू किया जाएगा। आज मंत्रिमंडल में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। हम अन्य राज्यों से भी यह अपेक्षा करेंगे कि वहां पर भी इसे लागू किया जाए।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर