छत्तीसगढ़ में 100 में से 5 महिलाएं पीती हैं शराब, देश में दूसरे नंबर पर है अपना प्रदेश, 17 चबाती हैं तंबाकू

रायपुर। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (National Family Health Survey) की जारी ताजा रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ में महिलाओं के नशापान करने के आंकड़े जारी किए गए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ की महिलाएं शराब पीने और तंबाकू का सेवन करने में देशभर में तीसरे नंबर पर हैं।

यहां की 100 में से 5 महिलाएं शराब पीती हैं, जबकि 17 तंबाकू का सेवन करती हैं। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश जैसे बड़े राज्यों को भी नशापान में काफी पीछे छोड़ दिया है।

वहीं मध्यप्रदेश में 10.2 फीसदी महिलाएं तंबाकू खाती हैं और 1 फीसदी महिलाएं शराब पीती करती हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में 8.4 फीसदी महिलाएं तंबाकू का सेवन करती हैं और 0.3 प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं।

छत्तीसगढ़ के 17.9 फीसदी पुरुषों ने छोड़ी शराब

सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि,छत्तीसगढ़ के 17.9 फीसदी पुरुषों ने शराब पीना छोड़ दिया है। 12.1 फीसदी पुरुषों ने तो तंबाकू का भी त्याग कर दिया। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में 34.8 प्रतिशत पुरुष शराब का सेवन कर रहे हैं, जबकि 43 फीसदी तंबाकू चबा रहे हैं।

वहीं 2015-2016 में हुए सर्वे में बताया गया था कि छत्तीसगढ़ के 55.2 फीसदी पुरुष तंबाकू चबाते थे और 52.7 फीसदी शराब पीते थे।

जानें तंबाकू और शराब सेवन करने वाली महिलाओं का प्रतिशत

राज्यतंबाकू सेवनशराब सेवन
अरुणाचल प्रदेश18.852.7
छत्तीसगढ़17.35.0
हरियाणा2.50.3
झारखंड8.46.1
मध्यप्रदेश10.21.0
ओडिशा26.04.3
पंजाब0.40.3
राजस्थान6.90.3
तमिलनाडु4.90.3
उत्तरप्रदेश8.40.3
उत्तराखंड4.60.3
चंडीगढ़0.60.3
दिल्ली2.20.5

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर