टीआरपी डेस्क : नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक भारत के दौरे पर रहेंगे। वह भारत में दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार औपचारिक कार्यक्रमों के अलावा वे महादेव की नगरी काशी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जाकर काशी विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे। बता दें कि देउबा ने जुलाई 2021 में प्रधानमंत्री का पद संभाला था, जिसके बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह यात्रा दोनों देशों के बीच आवधिक उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा में है। यह दोनों पक्षों को विकास और आर्थिक साझेदारी, व्यापार, बिजली, संपर्क, लोगों से लोगों के बीच संपर्क और अन्य मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर