लखनऊ। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी ने आज विधायक दल की बैठक बुलाई है। अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को बैठक में नहीं बुलाकर चाचा शिवपाल यादव को बड़ा झटका देते हुए उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

दो दिन से उम्मीद लगाकर लखनऊ में डेरा डाले शिवपाल यादव को विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया गया । इससे शिवपाल यादव ने नाराजगी जाहिर की है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव को सपा के चुनाव चिह्न पर ही जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ाया गया था।
ऐसे में शिवपाल यादव को पूरी उम्मीद थी कि विधायक दल की बैठक में उन्हें बुलाया जाएगा। शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें जानकारी मिली की विधायक दल की बैठक होनी है तो वह लखनऊ में ही दो दिन से रुके हुए थे। शिवपाल ने कहा कि मुझे पार्टी की बैठक में नहीं बुलाया गया है। मैं इस बैठक में शामिल होने के लिए दो दिन से इंतजार कर रहा था।
मैंने अपने दूसरे सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए लेकिन मुझे बुलाया नहीं गया। मैं सपा का विधायक हूं फिर भी नहीं बुलाया गया। पत्रकारों ने शिवपाल यादव से पूछा कि उनका अगला कदम क्या होगा तो उन्होंने कहा कि समर्थकों से विचार-विमर्श के बाद ही वह कोई फैसला करेंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…