रायपुर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत e-KYC कराने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मई 2022 तक कर दिया गया है। इससे पहले इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तय की गई थी। लेकिन 21 मार्च 2022 तक केवल 9% किसानों का ही e-KYC कार्य पूर्ण हुआ है। इस बात को ध्यान में रखते हुए e-KYC कराने की तिथि को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया गया है।

संचालनालय कृषि, छत्तीसगढ़ से जारी पत्र के अनुसार योजना अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों के e-KYC का सत्यापन करने के लिए 15 दिवस का विशेष अभियान चलाकर शत-प्रतिशत हितग्राहियों को e-KYC से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए ग्राम स्तर पर किसान मित्र, पंच, कोटवार आदि का सहयोग लिया जाएगा। वहीं स्कूल, सहकारी समिति, लैम्पस, राशन की दुकानों आदि पर सूचना चस्पा कराया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर