प्रमोद सावंत कल लेंगे गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, काले मास्क और काले कपड़े वालों को नहीं मिलेगी एंट्री

गोवा। गोवा में भाजपा विधायक दल की ओर सोमवार को प्रमोद सावंत को विधायक दल के नेता चुने गए हैं। वे कल लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भाजपा के मुताबिक शपथ समारोह में जाने वाले लोगों को पहले ही इस बात की हिदायत दे दी गई है कि काले मास्क या काले कपड़े पहने किसी भी शख्स को एंट्री नहीं मिलेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए गोवा भाजपा के प्रमुख सदानंद शेत तनवड़े ने कहा कि काले मास्क और काले कपड़े पहने लोगों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि शपथ समारोह के दरवाजे गोवा की जनता के लिए खुले रहेंगे।

प्रमोद सावंत सुबह 11 बजे पणजी के पास डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में शपथ ग्रहण करेंगे। सदानंद शेत तनवड़े ने बताया कि प्रमोद सावंत के शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के तमाम अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। 14 फरवरी को गोवा विधानसभा चुनाव में 40 सदस्यीय सदन में भाजपा ने कुल 20 सीटें जीती हैं। कुछ निर्दलीय और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के समर्थन से भाजपा दूसरी बार राज्य की सत्ता में वापसी करने जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net