बारूद के ढेर पर पश्चिम बंगाल, 24 घंटे में अलग-अलग जगहों से मिले 350 से ज्यादा बम

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूमि जिले के रामपुरहाट के मारग्राम में 40 देसी बम बरामद हुए हैं। बीरभूम के एसपी नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि रामपुरहाट के मारग्राम में 40 देसी बम बरामद हुए।

कच्चे बमों को एक निर्माणाधीन घर में रखा गया था। पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर दी है। हाल ही में रामपुरहाट के बोगतुई गांव में 8 लोगों को जिंदा जला दिया गया था। सीबीआई का एक दल शनिवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव पहुंचा और उस हिंसक घटना की जांच शुरू की जिसमें आठ लोगों की जान चली गई थी।

अज्ञात लोगों ने 21 मार्च को गांव में 10 घरों में आग लगा दी थी जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। 20 सदस्यों वाली सीबीआई की टीम उस घर पर गई जहां जलकर खाक हुए सात लोगों के शव बरामद हुए थे।

सीबीआई अधिकारी ने कहा कहा कि हम जांच शुरू दिए हैं। हमें युद्धस्तर पर जांच करनी है क्योंकि हमें तय समय में जांच पूरा करना है। सीबीआई की इकाई केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारियों ने भी जले हुए घरों का दौरा किया और नमूने एकत्र करने किये। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बीरभूम हत्याकांड की जांच जिम्मेदारी शुक्रवार को सीबीआई को सौंप कर सात अप्रैल तक रिपोर्ट देने को कहा था।

वहीं बीरभूम हिंसा के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। छापेमारी में पिछले 24 घंटे में बंगाल के अलग-अलग जगहों से 350 से ज्यादा बम मिले हैं। इनमें सबसे अधिक बीरभूम के मारग्राम इलाके से करीब 200 बम बरामद किए गए हैं। क्रूड बम के साथ करीब 11 लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर