नेशनल डेस्क। विवेक रंजन अग्निहोत्री की “द कश्मीर फाइल्स” सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। “द कश्मीर फाइल्स” को जहां एक तरफ लोग बेहद पसंद कर रहे है वहीँ दूसरी तरफ कुछ लोग इसका विरोध कर रहे है। हाल ही में “द कश्मीर फाइल्स” के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें एक मौलवी “द कश्मीर फाइल्स” को बंद कराने की मांग करते नजर आ रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार राजौरी में एक मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के बाद मौलवी “द कश्मीर फाइल्स” को लेकर भड़काऊ बयान दिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में मौलवी “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म को दो धर्मों में तनाव बढ़ाने वाली फिल्म बताते नजर आ रहे हैं। इसी भाषण में मौलवी कुछ भड़काऊ बातें भी बोल रहे हैं। फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी इसे अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
बता दें मौलवी का कहना है कहा कि इस फिल्म में मुसलमानों के खिलाफ साजिश की गई है, वह इसकी निंदा करते हैं। इस फिल्म पर रोक लगाई जानी चाहिए। मौलवी ने कहा कि, “यह फिल्म बंद होनी चाहिए। हम अमन पसंद लोग हैं। हमने इस मुल्क पर आठ सौ साल हुकूमत की है। तुम्हें 70 साल राज करते हुए हैं, तुम हमारा निशान मिटाना चाहते हो, तुम मिट जाओगे, पर कलमा पढ़ने वाले नहीं मिटेंगे।”
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…