5 मिनट चार्जिंग में 200 किमी चलेगी कार
5 मिनट चार्जिंग में 200 किमी चलेगी कार

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग में तेजी से बढ़ोतरी तो हो रही है, लेकिन ग्राहकों को अभी भी इसकी चार्जिंग की समस्या बनी हुई है। जहां फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां घंटे भर से कम समय में फुल चार्ज हो जाती हैं, वहीं अधिकतर इलेक्ट्रिक वाहन को अभी भी कई घंटे का समय लग जाता है। चीन की कंपनी हुवावे एक ऐसी चार्जिंग तकनीक लाने वाली है जिससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लाइफ पूरी तरह बदल जाएगी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक हुवावे की यह चार्जिंग टेक्नोलॉजी 5 मिनट की चार्जिंग में ही गाड़ी को 200 किलोमीटर की रेंज के लिए तैयार कर देगी। इस बात की जानकारी हुवावे के सीनियर एग्जीक्यूटिव वांग चाउ ने किया है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने 2021 में एक स्मार्ट ड्राइविंग सलूशन की शुरुआत की थी, जिसके जरिए बैटरी को 10 मिनट की चार्जिंग में 200 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज के लिए तैयार किया जाता है। उन्होंने बताया कि अगले कुछ सालों में कंपनी की योजना चार्जिंग समय को 5 मिनट तक ले जाने की है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर