खैरागढ़ उपचुनाव : नाम वापसी के बाद 10 प्रत्याशी मैदान में, चुनाव चिन्ह आबंटित
खैरागढ़ उपचुनाव : नाम वापसी के बाद 10 प्रत्याशी मैदान में, चुनाव चिन्ह आबंटित

राजनादगांव। खैरागढ़ विधानसभा क्रमांक 73 के उपचुनाव को लेकर नाम वापसी की प्रक्रिया के अंतिम दिन 12 में से दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। अब खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में 10 प्रत्याशी ही मैदान में हैं, जिन्हें चुनाव चिन्ह का आबंटित किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी तारण प्रकाश सिन्हा ने बताया कि नामांकन वापसी के अंतिम में दो अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया है, बाकी के 10 अभ्यर्थियों को उनके चुनाव चिन्ह का आबंटन किया गया है।

ये हैं प्रत्याशी और उनका चुनाव चिन्ह

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ उप निर्वाचन में निर्वाचन लड़ने वाले 10 अभ्यर्थियों की सूची जारी करते हुए उन्हें चुनाव प्रतीक चिन्ह आबंटित कर दिया गया है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कोमल जंघेल को कमल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नरेन्द्र सोनी को हल जोतता किसान, इंडियन नेशनल कांग्रेस से यशोदा निलाम्बर वर्मा को हाथ, फॉरवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी से चुरण (विप्लव साहू) को हीरा, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से ढालचंद साहू को कोट, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से मोहन भारती को नारियल फार्म, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से संतोषी प्रधान को आरी, निर्दलीय अभ्यर्थी अरूणा बनाफर को बैटरी टार्च, निर्दलीय अभ्यर्थी नितिन कुमार भाण्डेकर को एअर कंडीशनर एवं निर्दलीय अभ्यर्थी साधूराम धुर्वे को कैंची चुनाव प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net