पेट्रोल-डीजल की बढ़ रही कीमतों से मिल सकती है कुछ राहत, सरकार ने बनाई ये योजना

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम ( Petrol-Diesel today’s price) बुधवार को 9 दिन में 8वीं बार बढ़े। बुधवार को पेट्रोल-डीजल पर 80-80 पैसे बढ़े हैं। उपचुनाव के बाद 4 नवंबर 2021 को केंद्र ने पेट्रोल पर 5 रुपए प्रति लीटर टैक्स घटाकर जो राहत दी थी, उसका असर अब खत्म हो चुका है। बीते 9 दिन में पेट्रोल 5.60 रु. महंगा हो गया है।

The increase in the prices of petrol and diesel is breaking the back of the common man, know where the rate increased

बता दें कि अक्टूबर 2021 में 13 राज्यों की 29 विधानसभा और 3 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव में भाजपा को उम्मीद के अनुसार नतीजे नहीं मिले थे। उसके बाद पेट्रोल पर 5 रुपए टैक्स घटा था।

नवंबर से मार्च तक कच्चे तेल के दाम 72.6% तक उछले, लेकिन तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए। मंगलवार को कच्चा तेल 6.79% गिरावट के साथ 104.84 डॉलर/बैरल रहा। यह उच्चतम स्तर से 31% कम है।