रायपुर : प्रदेशभर में गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। इस गर्मी को देखते हुए स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों को सुरक्षित रखने के लिए उपायों की एडवाइजरी जारी की गई है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी भी दी गई है। मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आपदा प्रबंधन के तहत नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

एडवाइजरी के तहत प्रशासन, विद्यालय तथा परिवार को आवश्यक सुझाव दिए गए हैं। जहां प्रशासन स्तर को 5 बिंदुओं में एडवाइजरी जारी की गई है वहीं स्कूली स्तर पर भी पांच बिंदुओं के आदेश है। इसके साथ ही पारिवारिक स्तर पर 12 बिंदुओं में एडवाइजरी जारी की गई है। यह आदेश राज्य परियोजना के कार्यालय समग्र शिक्षा से जारी किया गया है।

देखिए एडवाइजरी :-

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर