रायपुर। स्वास्थ्य संयोजकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से सार्थक चर्चा के बाद हड़ताल स्थागित करने की घोषणा कर दी है। बता दें कि आज स्वास्थ्य संयोजकों का एक दल मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचा था।

इससे पहले उनकी चर्चा स्वास्थ्य मंत्री से हो चुकी है। इस मुलाकात में संयोजकों की 6 सूत्रीय मांगों में से अधिकांश पर सहमति बन गई है। इसी के साथ ही सभी संयोजक कल से अपने कार्यों में वापस लौट जाएंगे। वेतनमान में वृद्धि समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर बूढ़ापारा धरना स्थल पर स्वास्थ्य संयोजक 10 दिनों से हड़ताल पर थे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…