बिजली मुख्यालय में 'आप' का प्रदर्शन, संविदा व ठेका कर्मचारियों को नियमित करने की मांग
बिजली मुख्यालय में 'आप' का प्रदर्शन, संविदा व ठेका कर्मचारियों को नियमित करने की मांग

रायपुर। आज राजधानी में आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत संविदा कर्मचारियों व ठेका कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर विद्युत कार्यालय डंगनिया का घेराव किया, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राजकुमार कालेज के सामने जी.ई रोड स्थित कार्यालय से पैदल अनुपम गार्डन चौक से होकर प्रदर्शन करते हुए विद्युत भवन डंगनिया रायपुर पहुँचे।

संविदा कर्मियों के आंदोलन को समर्थन

छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारियों द्वारा 2 सूत्रीय मांगो को लेकर पिछले 20 दिनों से बुढातालाब स्थित धरना स्थल पर चल रहे आंदोलन को आम आदमी पार्टी द्वारा समर्थन दिया जा रहा है। पूर्व में छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारियों द्वारा अगस्त 2021 में 12 दिनों तक आन्दोलन करने के बाद नवंबर तक नई भर्ती के माध्यम में उन्हें नियमित करने का आश्वासन विभाग द्वारा दिया गया था, मगर विभाग द्वारा कोई भी पहल नहीं की गई। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में कार्यरत विद्युत ठेका कर्मियों को ठेकेदारों के गलत रवैये के चलते पर्याप्त सुविधाएँ नहीं मिल रही हैं। आप की मांग है कि विभाग ठेका पद्दति समाप्त कर सभी कर्मचारियों को नियमित करे ताकि वो भी सम्मान पूर्वक जीवन यापन कर सके |

प्रदेश सचिव उत्तम जयसवाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा विद्युत् मुख्यालय में प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई कि पॉवर कंपनी में कार्यरत समस्त विद्युत संविदा कर्मचारियों को लाईन परिचारक के रिक्त पदों पर नियमित करने, पॉवर कंपनी में सेवा कार्य के दौरान दिवंगत हुए समस्त विद्युत संविदा कर्मचारियों के परिजनों के किसी एक सदस्य को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति तथा उचित मुआवजा राशि प्रदान किया जाये, विद्युत विभाग में ठेका पद्दति समाप्त कर सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाय।

इस प्रदर्शन में आप के प्रदेश सचिव उत्तम जयसवाल, प्रदेश अध्यक्ष यूथ तेजेंद्र तोडेकर, प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना बिसेन, प्रदेश छात्र संघर्ष समिति अध्यक्ष अन्यतम शुक्ला, अनुषा जोसेफ, पलविंदर सिंह, कलावती मार्को सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net