रायपुर : राजधानी रायपुर के व्यापारी बासुदेव मित्तल की खिलाफ गोपनीय सूचना पर जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क रायपुर के अधिकारियों ने व्यापारी के कबीर नगर स्थित साईं इंटरप्राइजेज परिसर में छापा मारा। छापेमारी के दौरान अधिकारियों को संस्थान से बिना रिसिविंग के नकली और फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट का उपयोग करके जीएसटी की बड़े पैमाने में चोरी करने का प्रमाण मिला।


GST अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी व्यापारी बासुदेव मित्तल साईनाथ इंटरप्राइजेज के लिए से ओडिशा स्थित कुछ फर्जी फर्मों के नाम पर फर्जी बिल बनाकर टैक्स क्रेडिट ले रहा था। इस तरीके का उपयोग करके उसने ₹31 करोड़ के माल पर 5.69 करोड रुपए के जीएसटी चोरी की थी। मामले के खुलासे के बाद जीएसटी टीम के द्वारा आरोपी व्यापारी को सीजीएसटी अधिनियम 2017 की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन के रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। बता दें गिरफ्तारी के बाद आरोपी वासुदेव मित्तल ने ₹76 लाख का टैक्स जमा किया। यह जीएसटी कानून के तहत केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय रायपुर द्वारा की गई छठवीं गिरफ्तारी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…