TRP Desk : राजस्थान के कोटा से रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल आईआरटीएस अजय कुमार पाल ने चार्जशीट फाइल करने के नाम पर ₹20000 की रिश्वत की मांग की थी। हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन के कैटरिंग वेंडर महेश कुमार शर्मा ने शिकायतकर्ता से चार्जशीट फाइल कराने की बात की थी। इसके बदले में उसने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक की ओर से ₹20000 की रिश्वत का प्रस्ताव रखा था।

कैटरिंग वेंडर महेश कुमार शर्मा ने शिकायतकर्ता को आईआरटीएस कार्यालय में बुलाया और चार्जशीट फाइल करने के लिए उससे ₹20000 लिए। इसके बाद उसने वह रकम आईआरटीएस अजय कुमार पाल को दी जिसे उन्होंने टेबल के रैक में रख लिया। इसी दौरान भरतपुर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापामार कार्यवाही की और आईआरटीएस अजय कुमार पाल और महेश कुमार शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एंटी करप्शन ब्यूरो ने पाल के रैक में रखें घूस की ₹20000 भी बरामद कर ली। बता दें अजय कुमार पाल 2012 बैच के आईआरटीएस अफसर हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…