Sports Desk : आई पी एल 2022 का दूसरा डबल हैडर आज शनिवार को खेला जाएगा जिसमें पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे मुंबई और राजस्थान की टीमों के बीच होगा। वहीं दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे दिल्ली और गुजरात के बीच खेला जाएगा। इस सत्र में चारो टीमें अब तक 1-1 मुकाबला खेल चुकी हैं। जिनमें मुंबई के अलावा अन्य सभी टीमों ने जीत के साथ अपनी शुरुआत की थी। ऐसे में आज मुंबई की टीम अपना पहला मुकाबला जीतकर अपना विजय रथ आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी। वही राजस्थान दिल्ली और गुजरात की टीमें इस प्रयास में होंगे कि उनके विजय रथ को कोई रोक ना सके।

मुंबई में होगी सूर्यकुमार यादव की वापसी

आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम अपने मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की वापसी के साथ मैदान पर उतरेगी। इससे मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में वापसी करने का एक अलग उत्साह मिलेगा। IPL में 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 177 रन बनाने के बावजूद 4 विकेट से हार गई थी। जबकि राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हराकर शानदार शुरुआत की थी। इस बार आईपीएल में सभी टीमों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को प्राथमिकता दी है। अभी तक के सभी मैचों में टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण का चलन ही देखने को मिल रहा है, और आज के मुकाबले में भी इसके जारी रहने की संभावना है। मुंबई के पास कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन के रूप में 2 सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं। वहीं अब सूर्यकुमार यादव के रूप में एक और बल्लेबाज की एंट्री मुंबई टीम को जी की ओर आगे बढ़ाने के लिए काफी है।

https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1510154305114079232?s=20&t=6lQvPq80FqBXYrUKQbUofw
https://twitter.com/mipaltan/status/1510104741790973959?s=20&t=6lQvPq80FqBXYrUKQbUofw

गुजरात टाइटंस की दिल्ली कैपिटल्स के सामने परीक्षा

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच का मुकाबला भी काफी रोचक होने जा रहा है। गुजरात टाइटंस ने पिछले मैच में एक अन्य नई टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग में अपने जीत की शुरुआत की थी। लेकिन गुजरात टाइटंस की असली परीक्षा आज दिल्ली कैपिटल के खिलाफ होने वाले मैच में होगी। गुजरात और दिल्ली की टीम ने 15वें आईपीएल में जीत के साथ शुरुआत की है। ऐसे में आज महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में उनकी नजर अपने जीत के अभियान को जारी रखने पर टिकी होगी। दिल्ली का सामना आज उससे है जिसने पहले मैच में केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ को 5 विकेट से हराकर अपनी क्षमता का परिचय दिया था।

https://twitter.com/DelhiCapitals/status/1510134938854588419?s=20&t=6lQvPq80FqBXYrUKQbUofw
https://twitter.com/gujarat_titans/status/1510153414629797891?s=20&t=6lQvPq80FqBXYrUKQbUofw

Mumbai Indians vs Rajasthan Royals Playing-XI

Mumbai Indians – ईशान किशन (wk), रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थम्पी

Rajasthan Royals – यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल

Gujarat Titans vs Delhi Capitals Playing-XI

Gujarat Titans – शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (wk), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, वरुण आरोन

Delhi Capitals – पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (c&wk), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी / मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर