छत्तीसगढ़ः रजिस्ट्री को लेकर जारी की नई गाइड लाइन, अब मिलेगी 30 प्रतिशत तक की छूट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूमि की रजिस्ट्री में मिली 40 प्रतिशत तक की छूट की योजना भले ही 31 मार्च 2022 से समाप्त हो गई पर इसके साथ ही शासन की पुरानी घोषणा फिर से प्रभावशील हो गई। इस घोषणा में रजिस्ट्री में 30 प्रतिशत तक की छूट का प्रविधान है। स्टांप ड्यूटी में लोगों को राहत मिली है। स्टंप ड्यूटी को 5 प्रतिशत से घटा कर 4 प्रतिशत किया गया है।

बता दें कि 40 प्रतिशत की छूट योजना ने छत्तीसगढ़ में सारे रिकार्ड तोड़ दिये। छूट का लाभ लेने 31 मार्च को 809 लोगों ने पंजीयन कराया था। इस कारण रात 12 बजे तक पंजीयन कार्यालय में रजिस्ट्री हुई है। शासन को 31 मार्च को ही करीब 10 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

स्थिति ये है कि राज्य के कई पंजीयन कार्यालयों में वार्षिक लक्ष्य समय पूर्व पूरा होने पर इसमें दो से तीन बार की वृद्धि की गई। हालांकि अभी अंतिम आंकड़े नहीं आये हैं पर अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारियों के अनुसार, इस साल लक्ष्य से लगभग 25 प्रतिशत तक की अधिक आय हुई है। अभी तक लगभग 1919 करोड़ की आय के आंकड़े सामने आ रहे हैं। अंतिम आंकड़ों में ये संख्या बढ़ने की संभावना है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर