बस्तर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर के दौरे पर हैं। अपने बस्तर के दौरे में उन्होंने बस्तर वासियों को 104 करोड रुपए की सौगात भेंट की। इस दौरान उन्होंने बस्तर के विकास हेतु 70 करोड रुपए की लागत से 17 विकास कार्यों का लोकार्पण और लगभग ₹34 करोड़ 33 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत हो रहे सामूहिक विवाह में भी सम्मिलित हुए। जहां उन्होंने 151 विवाहित जोड़ों का आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा लोकार्पित विकास कार्यों में अधिकांश विकास कार्य बस्तर को सड़क से जोड़कर मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास के अंतर्गत बनाई गई सड़कों के हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बाबू सेमरा में निर्मित शासकीय हाई स्कूल भवन और बस्तर विश्वविद्यालय में बने अतिथि भवन के अलावा कृषक प्रशिक्षण भवन और यूनानी औषधालय का भी लोकार्पण किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर