नासिक के पास पवन एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल, नहीं चलेंगी कुछ ट्रेनें, इन नंबरों पर करें संपर्क

टीआरपी डेस्क। नासिक से 20 किलोमीटर दूर लाहवित और देवलाली के बीच 11061 पवन एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हैं। घटना के बाद सेंट्रल रेलवे ने मौके पर रेस्क्यू और मेडिकल वैन(ट्रेन) को भेजा है। स्थानीय प्रशासन समेत ग्रामीण क्षेत्र के लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

फिलहाल घायलों को देवलाली के सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर 3.10 बजे की है। ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से जयनगर (दरभंगा) जा रही थी। घटना में सबसे अधिक नुकसान A1, B2 बोगी को हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे वाली जगह पहाड़ी पर मोड़ है, जहां पहिया पटरी से उतर गया। सबसे ज्यादा नुकसान एसी कोच में हुआ है। पटरियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं।

सबसे ज्यादा नुकसान एसी कोच में हुआ है। पटरियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं।

दुर्घटना के बाद सेंट्रल रेलवे ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। स्थानीय प्रशासन की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

CSMT स्टेशन के लिए हेल्पलाइन नंबर

  • रेलवे : 55993
  • MTNL: 02222694040
  • हेल्पलाइन नंबर: 022 67455993
  • नासिक रोड – 0253-2465816
  • भुसावल – 02582-220167
  • आपदा प्रबंधन कक्ष- 54173

दुर्घटना के बाद इन ट्रेनों का संचालन रोका गया

  • 12617 निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस
  • 12071 जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 12188 जबलपुर गरीबरथ
  • 11071 वाराणसी एक्सप्रेस
  • 01027 एलटीटी-गोरखपुर समर स्पेशल

इन ट्रेनों का डाइवर्जन किया गया

  • 22221 निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस दिवा-वसई होते हुए जाएगी।