दंतेवाड़ा में माता दंतेश्वरी के दर्शन के बाद बस्तर में लड्डूओं से तौले गए सीएम भूपेश बघेल

टीआरपी डेस्क। सीएम भूपेश बघेल 2 दिन के बस्तर दौरे पर हैं। यहां अपने दौरे के दूसरे दिन दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी और मावाली माता की पूजा की है। सीएम ने पूजा-अर्चना कर प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की है। इसके बाद सीएम ने सेवादारों को भोजन कराया है और उन्हें धोती-कुर्ता भेंट किया है।

माता पूजन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बस्तर प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बस्तर संभाग द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी करने वाले पेंशन पुरुष की संज्ञा देते हुए जगदलपुर के टाउन हॉल में आयोजित आभार सम्मेलन में लड्डुओं से तौलकर अपनी खुशियों का इजहार किया।

इसके पहले शनिवार रात को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लाल बाग के पास स्थित नेहरू मेमोरियल पार्क का शुभारंभ किया था। साथ ही यहां पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया है। अब इस परिसर को नेहरू मंच के नाम से भी जाना जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर