बिलाईगढ़ नपं में कांग्रेस को झटका, अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ पारित
बिलाईगढ़ नपं में कांग्रेस को झटका, अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ पारित

बलौदा बाजार। प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी समर्थित नगर पंचायत बिलाईगढ़ के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले बीजेपी खेमे में खुशी का माहौल है, पार्टी के नेताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर बधाई दे रहे हैं।

बलौदाबाजार जिला के नगर पंचायत बिलाईगढ़ के भाजपा के पार्षदों ने अध्यक्ष द्वारिका देवांगन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिलाधीश के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिसके बाद SDM के एल शोरी की मौजूदगी में नगर पंचायत बिलाईगढ़ में सम्मलेन कराया गया, इस दौरान अविश्वास प्रस्ताव के लिए चुनाव कराया गया। इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वारिका देवांगन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया।

बता दें कि नगर पंचायत बिलाईगढ़ में कुल 15 पार्षद है, इसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 13 वोट पड़े, वहीं अध्यक्ष और एक पार्षद मतदान में शामिल नहीं हुए। अविश्वास प्रस्ताव पारित होने पर भाजपा खेमे में खुशी की महौल देखा गया। पार्षद व पदाधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल लगाकर और पटाखे फोड़ कर एक-दूसरे को बधाई दी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net