करौली : राजस्थान के करौली में 2 अप्रैल को भड़की हिंसा को देखते हुए कर्फ्यू की अवधि को 7 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। छात्रों को अपना प्रवेश पत्र दिखाने के बाद परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने की अनुमति दी जाएगी।

वहीं इस विषय में करौली के जिला कलेक्टर राजेंद्र शेखावत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए मौजूदा हालात सामान्य नहीं हैं। इस परिस्थितियों को देखते हुए 7 अप्रैल की आधी रात तक कर्फ्यू को बढ़ा दिया जाता है। हालांकि लोगों को अति आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए कर्फ्यू में 2 घंटे की छूट दी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए आगे और भी ढील दी जा सकती है। इसके अलावा सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले सभी कर्मचारी अपने ऑफिस में जाकर काम कर पाएंगे। उन्हें केवल अपना पहचान पत्र साथ रखना होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर