टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर के सबसे बड़े हॉस्पिटल अंबेडकर अस्पताल के सामने स्काई वाक पर एक युवक चढ़ गया। घंटों तक लोग उसे बचाने हलाकान रहे। वहीं मौके पर स्थानीय विधायक कुलदीप जुनेजा भी पहुंचे।

देखते ही देखते वहां देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम जैसे ही युवक को उतारने ऊपर चढ़ी तो युवक ऊपर कूद गया। हालांकि लोगों ने उसे बचाने के लिए कंबल का इंतजाम कर लिया था। मिली जानकारी के मुताबिक युवक को हल्की चोटें आईं हैं।
फ्लाईओवर स्काई वाक के ऊपर से युवक कूदा गया। युवक को गंभीर हालत में मेकाहारा में भर्ती किया गया है। बता दें कि युवक इलाज ठीक से नहीं करने की शिकायत कर रहा है। पुलिस के आला अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहा था। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को ऊपर चढ़ता देख ऊपर से कूद गया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…