कोरबा : छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग ने कोरबा जिले के जनपद पंचायत पाली क्षेत्र के 7 ग्राम पंचायतों पर जुर्माना लगया है। इनमें 3 ग्राम पंचायतों पर 25-25 हजार रुपये और 4 ग्राम पंचायतों पर 5 – 5 हजार का जुर्माना लगाया गया है। राज्य सूचना आयुक्त मनोज त्रिवेदी द्वारा दिए गए आदेश अनुसार आवेदक हीरा राठौर द्वारा चाही गई जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर जनपद पंचायत पाली के ग्राम पंचायत नोनबिर्रा की सचिव (तत्कालीन जन सूचना अधिकारी) पूनम बैसवाड़े, पंचायत लाफा के सचिव (तत्कालीन जन सूचना अधिकारी) नवल सिंह तथा कासियाडीह पंचायत के सचिव (तत्कालीन जन सूचना अधिकारी) बद्री प्रसाद मरकाम को 25-25 हजार रुपयों का अर्थदण्ड दिया गया है।

इसके साथ ही वांछित जानकारी में विलंब के कारण परसदा सचिव महेश राम मरकाम, गोपालपुर सचिव छतर सिंह, कपोट सचिव सुनील जायसवाल एवं पंचायत शिवपुर के सचिव महेश मरकाम पर 5-5 हजार रुपयों का जुर्माना लगाया गया है। वही जिला पंचायत सीईओ कोरबा को निर्देशित किया गया है कि वह उपरोक्त तत्कालीन जन सूचना अधिकारियों के वेतन से उक्त राशि की कटौती कर शासन के कोष में जमा कराएं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर