रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार 8 अप्रैल को नारायणपुर के दौरे पर जाने वाले हैं। इस दौरान वे नारायणपुर जिले के वासियों को 127 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से बने 101 विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें 72 करोड़ 8 लाख 25000 की लागत से बने 46 विकास कार्यों का लोकार्पण और 55 करोड़ 75 लाख की लागत से 55 विकास कार्यों का भूमि पूजन होना शामिल है।

इन विकास कार्यों में सड़क, जल जीवन मिशन के अंतर्गत ड्यूल पंपों की स्थापना के अलावा 37 नए आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण भी शामिल है। इसके अलावा मुख्यमंत्री नारायणपुर में सामूहिक कन्या विवाह में भी शामिल होंगे। इसके साथ ही जिले के शासकीय योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को चेक और उनकी आवश्यक सामग्रियों का वितरण करेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर