नई दिल्ली। (Petrol diesel prices today) देश में तेल विपणन करने वाली कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि नहीं की जिससे एक अप्रैल के बाद से आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।


इससे पहले बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई थी। इस वृद्धि के बाद पेट्रोल 105.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल के 96.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
बता दें कि देश में पिछले 17 दिन में 14वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है। इस दौरान पेट्रोल-डीजल के दामों में तकरीबन 10 रुपए प्रति लीटर की तेजी आई है। कंपनियों ने 24 मार्च, 01 अप्रैल और आज को छोड़कर हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं।