रायपुर। छत्तीसगढ़ में वन विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। इस बीच छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले हड़ताल शुरू हो गई है। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर पंचायत विभाग के मनरेगा कर्मचारी भी अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन पर चले गए हैं।

मनरेगा कर्मचारियों की प्रमुख मांग है कि राज्य शासन अपने चुनावी घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण करे, वहीं दूसरी मांग है नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत नियमावली लागू की जाये।
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सभी जिलों के व ब्लॉक के समस्त मनरेगा कर्मी आंदोलन पर चले गए हैं जिससे पंचायतों के मनरेगा से जुड़े सभी कार्य ठण्डे बस्ते में पड़ गए हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…