किरंदुल : प्रदेश के दंतेवाड़ा जिले में बड़ा हादसा होते-होते रह गया। दरअसल चलती हुई स्कूल बस से 2 छात्र नीचे गिर गया यह हादसा बस की इमरजेंसी एग्जिट अचानक खुल जाने के कारण हुआ। बच्चों के बाहर गिरने की बस ड्राइवर को भनक तक नहीं लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्चों के गिरने के बाद भी बस यथावत आगे बढ़ती रही। राहगीरों ने बस ड्राइवर को इस बात की सूचना देकर बस को रुकवाया तब जाकर बस ड्राइवर को इस हादसे का पता लगा।

मामला किरंदुल थाना क्षेत्र के प्रकाश विद्यालय की बस का बताया जा रहा है। इस घटना के साथ ही बस संचालन में होने वाली बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश का पालन स्कूल बस संचालक नहीं कर रहे हैं। दरअसल सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश के अनुसार स्कूली बस में स्पीड गवर्नर, सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस ट्रैकर और खिड़कियों में जाली और इसके साथ ही 1 बस अटेंडर का होना अनिवार्य है। घटना के बाद मामले में बस चालक के ऊपर FIR कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बस ड्राइवर का नाम अमित कुमार कर्ष पिता विमल कुमार कर्ष (उम्र 35 वर्ष) बताया जा रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर