राजनांदगांव। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के TWEET पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत द्वारा की गई टिप्पणी के जवाब में अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस के मंत्री अपना इस्तीफा तैयार रखें, खैरागढ़ में भाजपा प्रत्याशी की ही जीत होगी।

अपने TWEET में बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा था कि 12 मार्च को खैरागढ़ की जनता अपनी उंगलियों से बुलडोजर ऑन करने का बटन दबाएगी। इस मुद्दे पर डिबेट के दौरान प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि अगर भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई तो वे इस्तीफा दे देंगे। इसके जवाब में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस के मंत्री अपने इस्तीफे के लिए तैयार रहें। खैरागढ़ की जनता बुलडोजर चलाएगी और कांग्रेस को साफ़ करेगी। कांग्रेस का जो दंभ है उसको जनता तोड़ेगी।
देखिये VIDEO :
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…