Horoscope 24 November 2022 : इन राशि वालोंं का साथ देगा भाग्य, चल पड़ेगा रुका हुआ कार्य, जानें क्या कहते है आपके सितारे
Horoscope 24 November 2022 : इन राशि वालोंं का साथ देगा भाग्य, चल पड़ेगा रुका हुआ कार्य, जानें क्या कहते है आपके सितारे

टीआरपी डेस्क। 12 राशियों में से हर व्यक्ति की अलग राशि होती है, जिसकी मदद से व्यक्ति यह जान सकता है कि उसका आज का दिन कैसा होगा? ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं।

जानें अपना आज का राशिफल

मेष-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य अभी बहुत अच्‍छी स्थिति में नहीं दिख रहा है। नसों से सम्‍बन्‍धित परेशानी हो सकती है। स्‍नायु मंडल और त्‍वचा की समस्‍या हो सकती है। बाकी व्‍यवसाय आपका ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित है। प्रेम और संतान में थोड़ी दूरी है। व्‍यापारिक और आमदनी के दृष्टिकोण से सुखद समय है।

वृषभ-निर्णय लेने की क्षमता में कमी आएगी। बच्‍चों से दूरी होगी। संतान और प्रेम की स्थिति थोड़ी मध्‍यम है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। साझेदारी में समस्‍या हो सकती है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक ठाक चलते रहेंगे। बाकी मध्‍यम समय कहा जाएगा। मन प्रभावित दिख रहा है।

मिथुन-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी लेकिन त्‍वचा या नसों से सम्‍बन्धित परेशानी हो सकती है। मन थोड़ा डरा-डरा सा रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी आपका अच्‍छा दिख रहा है।

कर्क-ऊर्जा की थोड़ी कमी महसूस करेंगे। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। क्रोध के मारे कोई आत्‍मघाती कदम न उठा लीजिएगा। व्‍यवसाय मध्‍यम है।

सिंह-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्‍छी है।

कन्‍या-व्‍यवसायिक सफलता का योग बन रहा है लेकिन थोड़ा स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी।

तुला-यात्रा में लाभ होगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। अपमानित होने का भय है इसका ध्‍यान रखें। भाग्‍य पर भरोसा करके बहुत नहीं चलना है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यवसाय भी ठीक चल रहा है।

वृश्चिक-बस एक आखिरी दिन थोड़ा जोखिम भरा है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्‍छी है। व्‍यवसाय की स्थिति ठीक है।

धनु-व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ चली आ रही अनबन दूर होगी। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है।

मकर-क्रोध पर काबू रखें। शत्रु स्‍वयं नतमस्‍तक होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है लेकिन थोड़ा डिस्‍टर्बेंस है। प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्‍छी है। व्‍यापार आपका ठीक चलेगा।

कुंभ-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक चल रहा है। क्रोध पर काबू रखें। प्रेम की स्थिति थोड़ी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे।

मीन-वाणी अनियंत्रित न करें। खराब भाषा के प्रयोग से बचें। पूंजी निवेश अभी न करें। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेगा लेकिन कलह से बचें। हरी वस्‍तु का दान करें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर