नई दिल्ली : देशभर के मेडिकल संस्थानों के यूजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा देनी होती है। हर साल यह परीक्षा एनटीए (NTA) यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित करती है। इस साल नीट 2022 परीक्षा 17 जुलाई 2022 को होने वाली है।

नीट परीक्षा के लिए 6 मई 2022 तक ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर अप्लाई किया जा सकता है। अगर आप नीट 2022 यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपको इसका एग्जाम पैटर्न भी जरूर पता होना चाहिए। इससे आपको परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में मदद मिल सकेंगी। नीट यूजी परीक्षा के जरिए एम्ससमेत देश के समस्त मेडिकल, डेंटल, आयुष एवं चुनिंदा बीएससी नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन हासिल किया जा सकता है।

नीट यूजी एग्जाम पैटर्न:-


नीट यूजी परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान) विषयों से 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। हर विषय में से 50 प्रश्नों को दो खंडों यानी ए और बी में बांटा जाएगा। नीट परीक्षा की अवधि 200 मिनट यानी कि 3.20 घंटे की रखी जाएगी. परीक्षा दोपहर दो बजे से लेकर शाम 5.20 बजे तक आयोजित की जाएगी।

नेगेटिव मार्किंग के लिए रहें तैयार:-


नीट परीक्षा में हर सही जवाब के लिए चार अंक दिए जाएंगे, जबकि हर गलत जवाब पर एक अंक काटा जाएगा। अगर कोई उम्मीदवार किसी प्रश्न को अटेंप्ट करने के बजाय उसे छोड़ देगा तो उसका कोई अंक नहीं काटा जाएगा। नीट परीक्षा अंग्रेजी के अलावा हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू जैसी 12 भारतीय भाषाओं में होगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर