अब फ्री नहीं है कोरोना बूस्टर डोज, 18-60 वर्ष के लोगों को चुकानी होगी कीमत

नई दिल्ली। देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना रोधी टीके की तीसरी खुराक देने की इजाजत से जहां लोगों की महामारी से सुरक्षा में इजाफा होगा और टीकाकरण अभियान में नया मोड़ आएगा। मगर यह टीका निःशुल्क नहीं होगा। तीसरी खुराक सशुल्क रहेगी। दलील यह है कि टीके बनाने वाली कंपनियों की कमाई बढ़ेगी।

देश में अभी करीब 87 फीसदी वयस्कों नेकोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है, जबकि मात्र 2.6 फीसदी लोग ही ऐहतियाती बूस्टर खुराक लगवा सके हैं। अब 18 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों को बूस्टर खुराक की इजाजत से टीकों की मांग तेजी से बढ़ेगी।

केंद्र सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को बूस्टर खुराक देने की अनुमति दे दी है। इससे कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए स्ट्रैन एक्सई व अमूमन हर चार माह में आ रहे नए स्ट्रैन के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। एक अनुमान के अनुसार बूस्टर डोज के लिए देश में 91 करोड़ से ज्यादा खुराक की जरूरत पड़ेगी।

सरकार द्वारा तय बूस्टर खुराक के नियमों के अनुसार दूसरी खुराक लेने के तीन माह बाद ही कोई व्यक्ति तीसरा डोज ले सकेगा, इसलिए देश में टीकों की मांग तत्काल बढ़ जाएगी, ऐसा भी नहीं है।  टीकों की मांग बढ़ेगी, लेकिन धीरे-धीरे।  7 अप्रैल तक देश के 81.53 करोड़ से ज्यादा लोगों या करीब 87 फीसदी आबादी को कोरोना रोधी टीकों की दोनों खुराकें लग चुकी हैं।

देश की विशाल आबादी को देखते हुए यह बड़ा आंकड़ा है। यह सरकार के टीकाकरण अभियान की कामयाबी का भी संकेत देता है। लेकिन बूस्टर शॉट के मामले में रफ्तार कम है। हालांकि इसकी वजह यह भी है कि अब तक 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों या बीमारों को ही बूस्टर या तीसरी खुराक की इजाजत थी।अब तक मात्र 2.6 फीसदी वयस्कों को ही बूस्टर डोज लगे हैं।

अब 18 से ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर खुराक की इजाजत से कंपनियों की भी कमाई बढ़ेगी। उनके पास मौजूद टीकों के विशाल भंडार का नागरिकों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में इस्तेमाल हो सकेगा। इसके जरिए कोरोना के भावी हमलों से निपटने में भी मदद मिलेगी। 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर