देवेंद्र नगर के पंडरी तराई इलाके में मामूली बात को लेकर किरायेदारों के बीच हुए विवाद में बात इस हद तक चली गयी कि एक किरायेदार को अपने जान से हाथ धोना पड़ गया ।


दरअसल देवेन्द्र नगर के पंडरी तराई में सतीश यादव ने अपने मकान में चार कमरे किराये पर दिये थे, जिसमे ऊपर के कमरो में पेंटिंग ठेकेदार मो. अहमद और उसके दो बेटों समेत कुल 7 लोग रहते थे। नीचे के दो मकान में देवनारायण विश्वकर्मा व उसका परिवार व सुरुज जलछत्री व उसका परिवार से किराये से रहते थे। बीती रात करीबन 2.30 बजे अजय विश्वकर्मा उर्फ सोनू व मोहन विश्कर्मा उर्फ मोनू (पिता देवनारायण विश्वकर्मा ), राजेन्द्र जलछत्री (पिता सूरज जलछत्री) व इनका साथी कोमल निर्मलकर छत पर चढ़ रहे थे। इस पर मो. अहमद ने मना करते हुए कहा कि रोज ऊपर चढ़ते हो और रात में हल्ला करते हो। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. इसी दौरान देवनारायण विश्वकर्मा, उसकी पत्नी सरिता विश्वकर्मा व सूरज जलछत्री भी पहुंचे और सभी ने मिलकर मो अहमद, उसके बेटे फैजान और साथ रहने वाले प्रदीप यादव पर चाकू व ईंट से हमला कर दिया। जिसके बाद तीनों घायलों को मेकाहारा अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान मो.अहमद की मृत्यु हो गई, वहीं अन्य दो घायलों की स्थित सामान्य है।


मामले में देवनारायण विश्वकर्मा, सरिता विश्वकर्मा, सूरूज जलछत्री और अजय विश्वकर्मा उर्फ़ सोनू को गिरफ्तार किया गया है। वहीं रोहन उर्फ़ मोनू, राजेंद्र जलछत्त्री व कोमल निर्मलकर की खोजबीन पुलिस द्वारा की जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर