उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला, एक गिरफ्तार

पटना। बिहार के छपरा जिले में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की गाड़ियों पर पथराव करने का मामला सामने आया है। पथराव में दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं डिप्टी सीएम के काफिले की गाड़ियों पर हुए हमले से स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है।

छपरा जिला प्रशासन ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है। इस हमले में शामिल एक युवक को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।

बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य सम्राट अशोक की जयंती में शामिल होने के लिए पटना आए थे। मिली जानकारी के मुताबिक, हमला नया गांव के बाजितपुर के पास हुआ। उस समय डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की गाड़ियां छपरा से होते हुए वापस यूपी आ रही थी। इसी दौरान नया गांव के पास रोडरेज की घटना हो गई, जिसके बाद पथराव किया गया। पुलिस ने इस मामले में विकास नाम के युवक को हिरासत में लिया है।

केशव प्रसाद मौर्य इस समय विधान परिषद के सदस्य हैं। विधानसभा चुनाव में कौशांबी जिले की सिराथू सीट से उन्हें टिकट दिया गया था, लेकिन वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं पल्लवी पटेल के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद उनका कद कम नहीं हुआ उन्हें योगी सरकार 2.0 में एक बार फिर से डिप्टी सीएम बनाया गया। केशव प्रसाद मौर्य पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर