खैरागढ़ उपचुनाव : विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने-जाने वाले वाहनों जांच के लिए केन्द्रीय पुलिस बल तैनात, बाहरी व्यक्तियों को इलाका छोड़ने का आदेश
खैरागढ़ उपचुनाव : विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने-जाने वाले वाहनों जांच के लिए केन्द्रीय पुलिस बल तैनात, बाहरी व्यक्तियों को इलाका छोड़ने का आदेश

राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 खैरागढ़ उप निर्वाचन में मतदान दिवस के 48 घंटे पूर्व क्षेत्र के अंतर्गत सघन जांच करने के निर्देश दिए है। जिसके तहत खैरागढ़ सीमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने-जाने वाले वाहनों की 24 घंटे जांच की जा रही है। सीमावर्ती अन्य राज्यों एवं अन्य जिला के क्षेत्र में केन्द्रीय पुलिस बल की टीम तैनात की गई है, जो निगरानी रखते हुए सुरक्षा कर रही है।

जारी है छापामार कार्रवाई

चुनाव की प्रक्रिया के बीच स्थैतिक निगरानी दल, उड़नदस्ता दल द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है और अवांछनीय वस्तु को जब्त कर कार्रवाई कर रही है। वीडियो अनुवीक्षण टीम द्वारा क्षेत्र के सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी की जा रही है। इस दौरान विगत दो-तीन दिनों में कुछ ग्रामों से कतिपय पार्टियों के साड़ी, खेल सामग्री, नगदी, शराब इत्यादि सामग्री जब्त कर एफआईआर की कार्रवाई की गई। इसके अलावा आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में त्वरित कार्रवाई की गई। इस दौरान सार्वजनिक संपत्तियों पर लगे बेनर को हटवाया गया।

चुनाव प्रचार हुआ समाप्त, बाहरी प्रतिबंधित

खैरागढ़ उप निर्वाचन के अंतर्गत आज शाम 5 बजे राजनैतिक पार्टियों का प्रचार समाप्त हो गया। इसके बाद स्थानीय निवासियों को छोड़कर खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में बाहर से आए व्यक्तियों की विधानसभा क्षेत्र में उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी। जिसका पालन पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। इसके लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र नहीं छोडऩे पर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों की सर्चिंग कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net