अमरनाथ यात्रा 2022 के लिए आज से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, जानें कब से प्रांरभ होगी यात्रा
अमरनाथ यात्रा 2022 के लिए आज से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, जानें कब से प्रांरभ होगी यात्रा

नेशनल डेस्क। कोरोना की वजह से दो साल से अमरनाथ यात्रा पर लगी रोक के बाद अमरनाथ यात्रा 2022 के लिए आज 11 अप्रैल से यात्री पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो रही है। जिसके लिए देशभर में विभिन्न बैंकों की 446 शाखाओं में श्रद्धालुओं का पंजीकरण शुरू जाएगा। इस वर्ष 43 दिनों की यात्रा के लिए देशभर में स्थित पंजाब नैशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक और यस बैंक की 446 शाखाओं में अग्रिम यात्री पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी।

अमरनाथ श्रद्धालुओं को जम्मू-कश्मीर में पंजाब नैशनल बैंक की 6 शाखाओं जिनमें पी.एन.बी. रिहाड़ी चौक, पी.एन.बी. अखनूर, पी.एन.बी. कालेज रोड कठुआ, पी.एन.बी. होटल अम्बिका कटड़ा, पी.एन.बी. मेन बाजार रियासी और पी.एन.बी. साम्बा में श्रद्धालुओं का पंजीकरण किए जाएंगे। इसी प्रकार जम्मू-कश्मीर बैंक की शाखाओं जिनमें जे. एंड के. बैंक डोडा, जे. एंड के. बैंक बख्शी नगर, जे. एंड के. बैंक गांधीनगर, जे. एंड के. बैंक टूरिस्ट रिसैप्शन सैंटर जम्मू, जे. एंड के. बैंक बिलावर कठुआ, जे. एंड के. बैंक पुुंछ, जे. एंड के. बैंक रामनगर, जे. एंड के. बैंक जवाहर नगर राजौरी, जे. एंड के. बैंक करण नगर श्रीनगर, जे. एंड के. बैंक शक्तिनगर ऊधमपुर शाखाओं में पंजीकरण किए जाएंगे।

43 दिन की यात्रा 30 जून से होगी शुरू

कोरोना की वजह से बीते दो साल बंद रही श्री अमरनाथ यात्रा इस बार 43 दिन की यात्रा 30 जून से शुरू होगी और 11 अगस्त तक चलेगी। ऐसे में यात्रा के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता भी कह चुके हैं कि इस साल यात्रा में छह लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच सकते हैं।

गौरतलब है कि यात्रा के दौरान जम्मू में 3000 श्रद्धालुओं को प्रतिदिन ऑनस्पॉट पंजीकरण होगा। इस बार भी अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। पंजीकरण के दौरान स्वास्थ्य पत्र दिखाने होंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net