भूपेश बघेल

रायपुर। मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी के दिन हुए दंगे को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मध्य प्रदेश सरकार औऱ बीजेपी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि BJP और उसके आनुषांगिक संगठन उत्तेजना फैला रहे हैं।

मीडिया में उन्होंने अपने बयान में कहा कि खरगौन समेत अन्य स्थानों पर रामनवमी पर हुई साम्प्रदायिक घटना दुर्भाग्यजनक है। सब अपने धर्म को मानते हैं। रामनवमी पर हमने इतना बड़ा कार्यक्रम किया, कहीं कोई बात हुई क्या, लेकिन MP में उत्तेजक माहौल बनाए जा रहे हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में वातावरण इस तरह से बनाएंगे तो उसका दुष्प्रभाव समाज पर पड़ेगा। लगातार बीजेपी और उसके आनुषांगिक संगठन उत्तेजना फैला रहे हैं, उसे समाज का ही नुकसान होना है। वहीं खैरागढ़ चुनाव पर उन्होंने कहा कि जीत कांग्रेस की ही होनी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर