रायपुर। अप्रैल की शुरुआत में ही भीषण गर्मी से आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है। वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में हीट वेव की चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत के ज़्यादातर राज्यों में पारा तेजी से चढ़ रहा है। दिन के समय तेज धूप जैसे आसमान से आग बरसा रही है। बढ़ते तापमान के साथ लू के थपेड़ों से लोग परेशान हैं।

इसी के मद्देनजर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भीषण लू चलने की संभावना जताई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…