नेशनल डेस्क। भारत में कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 796 केस सामने आए हैं। यह संख्या कल के मुकाबले 7.5 फीसद कम है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वाथ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 10,889 हैं. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.76% है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 946 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4,25,04,329 पहुंच गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.20% है। विकली पॉजिटिविटी रेट 0.24% है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…