TRP DESK: भारतीय हवाई यात्रा के क्षेत्र में आज एक नया अध्याय लिखा गया जब पहली बार भारत में निर्मित वाणिज्यिक विमान डोर्नियर 228 ने असम के डिब्रूगढ़ से अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट तक अपनी पहली उड़ान भरी।एलायंस एयर ने आज पहले मेड इन इंडिया डोर्नियर 228 यात्री विमान का सफल संचालन किया जिसे केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झंडी दिखाई। पहले मेड इन इंडिया व्यावसायिक विमान के पहले सफल उड़ान में केंद्रीय उड्डयन मंत्री स्वयं और देश के कानून मंत्री किरण रिजुजू उपस्थित थे जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर के दी।

दिन और रात के संचालन में सक्षम एसी केबिन के साथ 17-सीटर गैर-दबाव वाले डोर्नियर 228 एक हल्का परिवहन विमान है जो उत्तर पूर्वी राज्यों में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगा। इसके साथ ही आज असम के लीलाबाड़ी में पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए पहले एफटीओ (उड़ान प्रशिक्षण संगठन) का उद्घाटन भी किया गया।