नेशनल डेस्क। देश में कोरोना के नए मामले में उतार- चढ़ाव का दौर जारी है। इसी के तहत भारत में दो दिन बाद फिर बुधवार की सुबह 1000 से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। बता दें पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 1,088 नए केस सामने आए है, जो कल से 36.6 प्रतिशत ज़्यादा हैं।

वही मौत के आंकड़े में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज जहां 26 मौतें दर्ज हुई हैं, वहीं कल ये संख्या 19 थी। डेली पॉजिटिविटी 0.25% पर है, वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.24% पर है.
एक्टिव केस यानी कुल सक्रिय मामलों की संख्या 10,870 है. यह संक्रमण के कुल मामलों का 0.03% है। रिकवरी रेट 98.76% पर है। पिछले 24 घंटों में 1,081 लोग ठीक हुए हैं, जिससे अब तक रिकवर हो चुके मामलों की आधिकारिक संख्या 4,25,05,410 हो चुकी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…