OMG : अलग ही मोड़ में दिख रहे ऑनलाइन परीक्षा देते स्टूडेंट्स, अब खोज रहे है उत्तर लिखने वाले किराए के टीचर या प्रोफेशनल
OMG : अलग ही मोड़ में दिख रहे ऑनलाइन परीक्षा देते स्टूडेंट्स, अब खोज रहे है उत्तर लिखने वाले किराए के टीचर या प्रोफेशनल

रायपुर। कोरोना वायरस की वजह से विश्वविद्यालयों की परीक्षा ऑनलाइन मोड़ पर कराई जा रही है। इसी कड़ी में पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी ऑनलाइन परीक्षा में इस बार अलग ट्रेंड दिख रहा है।

दरअसल ग्रुप बनाकर छात्र किताब खरीद रहे हैं, क्योंकि वे ग्रुप में ही परीक्षा लिखेंगे। हद तो ये है कि बाजार में किताबों के साथ अब उत्तर लिखने वाले टीचर और प्रोफेशनल लोगों को भी बच्चे खोज रहे हैं।

छात्र इतने रूपए में खरीद रहे टीचर या प्रोफेशनल

उन्हें एक पेपर के लिए दो हजार रुपए तक देने की बात भी आ रही है। कुलसचिव ने कहा कि इसका अंदेशा था। परीक्षा के दिशा-निर्देश में यह है, कि प्रत्येक छात्र को खुद ही परीक्षा देनी होगी। किसी छात्र की शिकायत मिली तो हैंडराइटिंग का मिलान किया जाएगा।

वहीं इस बार बाजार में किताबें खूब बिकी हैं। ग्रुप में छात्रों ने किताबें खरीदी हैं। पुस्तक दुकान वालों की मानें, तो छात्र आपस में चर्चा कर रहे हैं कि ग्रुप में एक जगह बैठकर परीक्षा दे देंगे।

दो तीन किताबों को मिल बांटकर खरीद रहे हैं। छात्रों के पास आठ घंटे का समय होगा, पेपर जमा करने के लिए और किसी तरह की कोई मॉनिटरिंग नहीं होगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net