दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 299 नए केस
दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 299 नए केस

नई दिल्ली। Delhi Corona Virus Case: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 299 केस सामने आए है। यह मंगलवार को आए 202 मामलों से करीब 50 फीसद अधिक हैं।

राजधानी में पिछले सप्ताह कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में फिलहाल 841 सक्रिय मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में 173 मरीज रिकवर हुए हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रखी है। जब तक कोरोना वायरस का खतरनाक वेरिएंट सामने नहीं आता। तब तक चिंता करने की बात नहीं है।

उन्होंने कहा, राजधानी में प्रति दिन 100 से 200 के बीच केस दर्ज हो रहे हैं। हम हॉस्पिटल में भर्ती होने वालों पर नजर बनाए हुए है। उनकी संख्या लगातर कम हो रही है। फिलहाल पॉजिटिविटी रेट पर अधिक ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।

गुजरात में कोरोना केस में वृद्धि

गुजरात में 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच 62 नए केस सामने आए हैं। 5 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच 141 मामले दर्ज हुए। पिछले सप्ताह के मुकाबले नए केस में करीब 127 फीसदी वृद्धि हुई है।