बिलासपुर : न्यायधानी से एक पशु चिकित्सक से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। यह ठगी पालतू कुत्तों को टीका लगाने का झांसा देकर की गई है। ठग ने खुद को फौजी बताकर पालतू कुत्तों को टीका लगाने की फीस भुगतान करने के बहाने मोबाइल पर पेटीएम ऐप डाउनलोड करा कर खाते से 3 लाख 30 हजार रुपये पार कर लिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के सरकंडा थाना क्षेत्रव के विजयापुरम में रहने वाले डॉक्टर राम ओत्तलवार पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ हैं। बीते दिन उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को फौजी बताते हुए अपने 25 पालतू कुत्तों को टीका लगाने की बात कही। जिसके बाद उसने टीके के लिए ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही। डॉक्टर को उसकी बातों पर भरोसा हो गया। उन्होंने ठग के कहे अनुसार अपने मोबाइल पर पेटीएम एप डाउनलोड कर। इसका ओटीपी भी जालसाज को दे दिया। ओटीपी मिलते ही आरोपी ने 10 बार में डॉक्टर के खाते से 3 लाख 30 हजार रुपये की रकम पार कर ली। डॉक्टर ने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर