Girl who jumped from Akshardham metro station dies, died during treatment
Girl who jumped from Akshardham metro station dies, died during treatment

नई दिल्ली। दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर मेट्रो स्टेशन से गुरुवार सुबह छलांग लगाने वाली लड़की ने दम तोड़ दिया है। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घायल अवस्था में लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था।

बता दें कि स्टेशन के मौजूद अन्य CISF के स्टाफ और लोगों ने मेट्रो स्टेशन के नीचे लड़की को बचाने के लिए कंबल फैला कर खड़े हो गए थे। प्लेटफॉर्म पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और लोगो की तमाम कोशिश उस वक्त खत्म हो गई जब युवती को जिस कदम से रोक रहे थे वो उसने उठा लिया और ऊपर से नीचे कूद गई।