टीआरपी डेस्क। पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली AAP सरकार ने 300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा कर दी है। लोगों को 1 जुलाई से हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने 1 जुलाई से घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है।

हालांकि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। लेकिन उससे पहले राज्य के हर अखबार के पहले पन्ने पर पंजाब सरकार के विज्ञापन में इसकी जानकारी दी गई है।
आपको बता दें कि भगवंत मान सरकार को बने एक महीना पूरा हो गया है। इस दौरान सरकार ने अखबार में विज्ञापन छापकर जानकारी दी है कि इस दौरान क्या-क्या काम किया। इसे लेकर आम आदमी पार्टी सरकार ने इस विज्ञापन को ‘30 दिन का रिपोर्ट कार्ड’ शीर्षक से छपवाया है। इसी के साथ ही आप सरकार ने 25 हजार नौकरियों का भी ऐलान किया है।
विज्ञापन में बताया गया है कि 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली के अलावा राशन की घरों तक डिलीवरी की जाएगी। वहीं, पंजाब सरकार का वादा है कि वो 35,000 ठेका आधारित कर्मियों को नियमित करेगी। बता दें कि पंजाब में पिछले कई हफ्तों से 300 यूनिट बिजली फ्री करने की तैयारी चल रही है। इससे पहले मान ने पंजाब के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की थी। दिल्ली की ही तर्ज पर पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान AAP ने सत्ता में आने पर राज्य के लोगों को हर महीने 300 मुफ्त बिजली देने का वादा किया था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…