नेशनल डेस्क। हनुमान का जन्म चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा को हुआ था। हनुमान जयंती का पर्व इस साल बड़े ही दुर्लभ संयोग के साथ आया है। हनुमान जयंती इस वर्ष 16 अप्रैल, दिन शनिवार को पड़ रही है जो कि बजरंगबली का प्रिय दिन है। साथी ही, इस दिन शनि मकर राशि में विराजमान रहेंगे। कहा जा रहा है कि ये दुर्लभ संयोग 31 साल बाद बन रहा है।

मकर राशि में शनि और शनिवार को हनुमान जयंती का ये विशेष संयोग 2022 से पहले 1991 में बना था। आइए जानते हैं कि इस संयोग के क्या मायने हैं और इस बार पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है।
शुभ मुहूर्त
हनुमान जयंती पर सुबह 8 बजकर 40 मिनट तक हस्त नक्षत्र है। इसके बाद चित्रा नक्षत्र शुरू हो जाएगा। ये दोनों नक्षत्र मांगलिक और शुभ कार्यों के लिए अच्छे माने जाते हैं। वहीं, अभिजित मुहूर्त 11 बजकर 55 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा। पूजा के लिए यही सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त होगा।
हनुमान जयंती पर कैसे करें पूजा?
हनुमान जी के जन्मोत्सव पर हो सके तो हनुमान जी के सामने तेल या घी का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। सुंदरकांड का पाठ करें। उड़द के आटे से दीपक बनाकर सूत के धागे से बत्ती बनाएं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…