TRP डेस्क : विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ कल रविवार से 7 दिवसीय भारत के दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ अपनी पत्नी कोबीता जगन्नाथ और एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक भारत का दौरा करेंगे।

आने वाला प्रतिनिधि मंडल के सदस्य 19 अप्रैल को जामनगर में डब्ल्यूएचओ-ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन के शिलान्यास समारोह और 20 अप्रैल को गांधीनगर में ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट में पीएम मोदी के साथ भाग लेंगे। मॉरीशस के पीएम अपनी यात्रा के दौरान वाराणसी भी जाएंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर