Good News : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज शून्य, 7 दिनों में तीसरी दिन नहीं मिली कई भी संक्रमित
Good News : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज शून्य, 7 दिनों में तीसरी दिन नहीं मिली कई भी संक्रमित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का असर कम होते दिख रहा है। अब प्रदेश में संक्रमण की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। बता दें जारी डेली बुलेटिन के अनुसार लगातार सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी होने के साथ-साथ अब नए मरीज भी शून्य हो रहा है।

बीते 7 दिनों में तीसरी बार कोरोना के मरीज शून्य है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डाले तो बीते 10, 14 और 16 अप्रैल को शून्य मरीज मिले। वहीं बीते 24 घंटे में एक भी नया मरीज नहीं मिला। अभी प्रदेश सक्रिय मरीजों की संख्या 16 है।

बता दें कि कोरोना संक्रमण से राहत के बाद राज्य सरकार ने मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म कर दी है। आदेश के अनुसार सार्वजनिक जगहों में मास्क नहीं पहनने पर अब जुर्माना नहीं लगेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

https://theruralpress.in/